25 नवंबर तक करें बिल का भुगतान, अन्यथा कट जाएगी बिजली, विभाग ने जारी किए नोटिस

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विद्युत उपमंडल जयसिंहपुर के तहत जिन उपभोक्ताओं ने 25 नवंबर तक बिजली बिल की अदायगी नहीं की, उनके विद्युत कनेक्शन बिना किसी अग्रिम नोटिस के काट दिए जाएंगे। उपमंडल के सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं ने काफी समय से बिजली बिल नहीं भरे हैं। विभाग इनको बार बार सूचित कर रहा है, लेकिन फिर भी कुछ उपभोक्ता बिलों की अदायगी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय जयसिंहपुर विद्युत बोर्ड के तहत 220 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने पिछले काफी समय से बिजली का बिल नहीं भरा है। इन 220 उपभोक्ताओं में 160 घरेलू, 59 व्यावसायिक व एक बिल जयसिंहपुर की स्ट्रीट लाइट का है। विभाग को कुल 7,81,669 रुपये वसूल करने हैं। इनमे घरेलू उपभोक्ताओं से 3,49,565, व्यावसायिक से 3,44,000 व जयसिंहपुर बाजार की स्ट्रीट लाइट के 88,104 रुपये बकाया हैं। उन्होंने कहा कि काटे गए कनेक्शनों को पुन: चालू करने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 200 और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 500 रुपये अलग अदायगी करनी होगी ।