19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
नाहन
जिला सिरमौर में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल ददाहू में पोस्टमार्टम करवाए जाने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं युवक की मौत से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मामला श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ददाहू के धारटीधार क्षेत्र के तिरमली का है। यहां ठाकर गवाना निवासी 19 वर्षीय सुनील का शव कुछ लोगों ने सोमवार देर शाम को पेड़ से लटका हुआ पाया। जिसके बाद मृतक के परिजनों और पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।