17 सितंबर को ऊना में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव, अनुराग ठाकुर होंगे मुख्यतिथि
जिला ऊना में 17 सितंबर को पहली बार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन राजकीय महाविद्यालय ऊना में किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने दी उन्होंने बताया की इस आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक बैठक में दी।राघव शर्मा ने कहा कि उत्सव में चित्र कला प्रतियोगिता, कविता या कहानी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, युवा सम्मेलन तथा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।