150 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 12 जनवरी को
ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज़ एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड बिलासपुर, अपने संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र के 150 पदों को भरने के लिए ज़िला रोजगार कार्यालय सोलन में 12 जनवरी, 2023 को एक कैंपस इंटरव्यू आयोजित करवा रही है।
उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व विशिष्ट शारीरिक मापदंड (ऊंचाई 168 से.मी., भार 56 किलोग्राम) निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों/दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 12 जनवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे पहंुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 85580-62252, 78768-26291 तथा 70189-18595 पर सम्पर्क कर सकते हैं।