12 ,नवम्बर 2022 को कुल 72.95 %मतदान रहा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला जिला में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 12 नवम्बर, 2022 को कुल 72.95 प्रतिशत मतदान रहा। उन्होंने बताया कि शिमला जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 85 हजार 177 थी, जिसमें से 4 लाख 26 हजार 909 मतदाताओं ने मतदान किया।
उन्होंने बताया कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता 75.21 रही। क्षेत्र के कुल 81 हजार 222 मतदाताओं में से 61 हजार 091 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 32 हजार 478 पुरुष तथा 28 हजार 613 महिला मतदाता शामिल है। 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में मतदान 74.96 प्रतिशत रहा। क्षेत्र के कुल 85 हजार 719 मतदाताओं में से 64 हजार 255 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 33 हजार 143 पुरुष तथा 31 हजार 111 महिला शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता 68.29 रही। क्षेत्र के कुल 66 हजार 824 मतदाताओं में से 45 हजार 634 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 23 हजार 708 पुरुष तथा 21 हजार 926 महिला मतदाता शामिल है। 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र में 62.53 प्रतिशत मतदान रहा। क्षेत्र के कुल 48 हजार 503 मतदाताओं में से 30 हजार 329 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 15 हजार 825 पुरुष तथा 14 हजार 504 महिला मतदाता शामिल है।
आदित्य नेगी ने बताया कि 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता 73.47 रही। क्षेत्र के कुल 77 हजार 773 मतदाताओं में से 57 हजार 142 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 28 हजार 992 पुरुष तथा 28 हजार 150 महिला मतदाता शामिल है। 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता 79.28 रही। क्षेत्र के कुल 73 हजार 190 मतदाताओं में से 58 हजार 022 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 29 हजार 669 पुरुष तथा 28 हजार 353 महिला मतदाता है।
उन्होंने बताया कि 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 73.25 प्रतिशत रहा। क्षेत्र के कुल 76 हजार 994 मतदाताओं में से 56 हजार 399 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 29 हजार 324 पुरुष तथा 27 हजार 075 महिला मतदाता शामिल है। 67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता 72.10 प्रतिशत रही। क्षेत्र के कुल 74 हजार 952 मतदाताओं में से 54 हजार 037 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 28 हजार 269 पुरुष तथा 25 हजार 768 महिला मतदाता शामिल है।
उन्हांेने कहा कि जिला का मतदान प्रतिशत अभी और बढ़ सकता है क्योंकि सर्विस वोटर के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर से ही मत पत्र के जरिए वोट डाला था। उन्हांेने बताया कि यह संख्या अभी मतदान के प्रतिशत मंे जोड़ी जाएगी।