10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाओं के लिए 31 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मैट्रिक और जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा शुल्क के साथ 22 से 31 अगस्त से जमा करवा सकते हैं। यह फार्म केवल ऑनलाइन माध्यम से संबंधित विद्यालय के माध्यम से जमा करवाने होंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मैट्रिक के टर्म-1 के लिए एडमिशन फीस 500 रुपये और जमा दो टर्म-1 के लिए एडमिशन फीस 600 रुपये रहेगी। दोनों कक्षाओं में 22 से 31 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र प्रेषित होंगे।