होटल रीजेन्सी में सुंदर नगर विधानसभा उम्मीदवार सोहन लाल ठाकुर के साथ अल्का लांबा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया
सुंदर नगर
सुंदर नगर प्रत्याशी ने स्थानीय समस्याओं का ज़िक्र किया तथा क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। क्षेत्र में बढ़ते अपराध, और क़ानून व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को पत्रकारों से साझा किया। पूर्व में विधायक रहते हुए अपने कामों को गिनाया और कहा कि पुनः निर्वाचित होने पर वह विकास की रफ़्तार को बढ़ाएँगे और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। विकास के नाम पर आचार संहिता लागू होने से पहले जयराम सरकार ने शिला न्यास किया और जो भी उद्घाटन किया गया वह कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरू की गयी थी। जिन भवनों को फ़ीता काटा गया वो अधूरे हैं, रात में चोरी-चोरी उद्घाटन किया जिसकी जनता को भनक तक नहीं लगने दिया।
अल्का लांबा ने स्थानीय झील की समस्या, और नशा के बढ़ते कारोबार, का ज़िक्र किया तथा इन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश को दस लाख बेरोज़गारों की सौग़ात देके जाएँगे जिनको रोज़गार देने का काम कांग्रेस करेगी। साथ ही जयराम जी 1 लाख सत्तर हज़ार करोड़ क़र्ज़ भी छोड़कर जाएँगे।
कांग्रेस के दस गारंटी का ज़िक्र करते हुए कहा कि घर-घर लक्ष्मी के तहत 18-60 वर्ष की आयु वर्ग की महिला को कांग्रेस प्रति महीने ₹1500 देगी, पहली कैबिनेट की मीटिंग में ओल्ड पेन्शन स्कीम लागू करेगी, और सेब के बागवानों को फसल के उचित दाम मुहैया करेगी। जयराम जी को देश के मुद्दों को छोड़कर हिमाचल के स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए।