हे राम इतना गुस्सा ! इनोवा में सवार लोगों ने स्कूटी चालक पर लोहे की रॉड से किया हमला
बिलासपुर
बिलासपुर शहर के निकट कोठीपुरा में एक मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहस बाजी के बाद स्कूटी चालक पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से हमला करके उसे घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार हुआ और उसके सिर में चार टांके लगाने पड़े । इस घटना के बाद इनोवा वाहन में सवार मारपीट करने वाले लोग मौका से भाग गए लेकिन पुलिस की होशियारी से उन्हें स्वारघाट के पास पकड़ लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर मनीष कुमार पुत्र हरि लाल गांव दयोथ अपनी स्कूटी एचपी 24बी 8334 पर कोठीपुरा से स्वारघाट की ओर जा रहा था तथा इनोवा गाड़ी सीएच 01सीसी 23 86 भी बिलासपुर से स्वारघाट की ओर जा रही थी। कोठीपुरा के ओवरटेक करते समय उनकी किसी बात पर बहसबाजी हो गई और इनोवा में सवार लोगों ने लोहे की रॉड से मनीष कुमार के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। हमले करने के बाद इनोवा गाड़ी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्वारघाट में नाकाबंदी कर दी और इनोवा को पकड़ लिया।