हिमाचल संयुक्त व्यापार संगठन महासम्मेलन 17 को कंडाघाट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे मुख्यातिथि
सोलन
हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन का व्यापारी महासम्मेलन एवं प्रांतीय पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह 17 जुलाई रविवार को कंडाघाट में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि और व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकरन तिवारी बतौर वशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए व्यापार संगठन की प्रदेश सचिव बनीता शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे ।
व्यापार मंडल चायल संयुक्त व्यापार संगठन में शामिल
शुक्रवार को प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन ने चायल व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ बैठक का आयोजन किया । इसमें व्यापार मंडल की राज्य सचिव बबीता शर्मा , जिलाध्यक्ष सोलन सुमन ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता ठाकुर सचिव अजनेश ठाकुर ने संगठन के उद्देश्य और कार्य के बारे जानकारी दी । इस दौरान प्रधान इंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में व्यापार मंडल चायल ने राज्य संगठन से संबद्ध होकर इसमें शामिल होने का फैंसला लिया ।