हिमाचल मे खराब परीक्षा परिणाम पर भड़के विद्यार्थी, भटोली कॉलेज में जड़े ताले, एचपीयू में धक्कामुक्की

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीएससी, बीकॉम के प्रथम वर्ष के घोषित नतीजों में अनियमितता, आधे अधूरे परिणाम और 80 फीसदी तक विद्यार्थियों के फेल होने के मामले को लेकर छात्र संगठन उग्र हो गए। शुक्रवार को प्रदेशभर के अधिकतर कॉलेजों में छात्र संगठन एसएफआई, एबीवीपी और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किए। ऊना के एसवीएसडी कॉलेज भटोली के विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी हंगामा किया। सुबह विद्यार्थियों ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। कॉलेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने ताला खुलवाया। एचपीयू में एसएफआई ने मुख्य गेट से लेकर कुलपति कार्यालय तक विरोध रैली निकाली। कुलपति कार्यालय के बाहर कॉलेजों से आए विद्यार्थियों और एसएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जबरन कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। इसे लेकर मौजूद सुरक्षा व पुलिस कर्मियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। छात्रों का आरोप है कि विवि ने जो परिणाम घोषित किया है, उसमें बड़ी खामियां हैं। इस कारण 80 फीसदी तक विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसके लिए पूरी तरह से विवि प्रशासन जिम्मेदार है। खराब रिजल्ट वाले दस कॉलेजों के 300 छात्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया की होगी जांच खराब रिजल्ट को लेकर हुए हंगामे के बाद विश्वविद्यालय ने जांच शुरू कर दी है। अधिष्ठाता अध्ययन को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सात सदस्यीय कमेटी की शुक्रवार को इस मामले को लेकर पहली बैठक हुई।