हिमाचल में 19 बांधों में जलस्तर बढ़ने से गेट खोले, अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं जिसके चलते राज्य के अधिकतर बांधों से पानी गेट खोल दिए गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सुदेश मोक्टा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया प्रदेश में छोटे-बड़े 21 बांध हैं तथा इनमें से 19 बांधों में जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में इन बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते लोगों से नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।