हिमाचल में राज्य सेवा के 24 पुलिस अधिकारी ट्रांसफर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा(एचपीपीएस) के 24 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जबकि एक अधिकारी का तबादला रद्द किया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं।  एचपीपीएस अधिकारी शमशेर सिंह को अतिरिक्त एसपी(एलआर) पुलिस मुख्यालय शिमला, शिव कुमार सकलानी अतिरिक्त एसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर, तैनाती का इंतजार कर रहे शिव राम चौधरी को अतिरिक्त एसपी दूसरी आईआरबीएन सकोह व अमित शर्मा एएसपी आईआरबीएन-1 बनगढ़ लगाया गया है। इसी तरह अजय कुमार एएसपी सोलन, अशोक कुमार एएसपी हमीरपुर, राजेंद्र कुमार एएसपी बिलासपुर, सुनील दत्त एएसपी सीआईडी शिमला, मनोज कुमार एएसपी दूसरी आईआरबीनी सकोह,  संजीव कुमार-2 एसडीपीओ  डलहौजी, मुनीष डडवाल डीएसपी प्रथम आईआरबीन बनगढ़, कुलविंद्र सिंह डीएसपी एचपीएपी जुन्गा, राम प्रसाद जसवाल डीएसपी(एलआर) धर्मशाला तैनात किया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button