हिमाचल में बारिश से मची तबाही, करसोग में एक मकान पर गिरे दो देवदार के पेड़।

हिमाचल के करसोग में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। यहां लगातार जारी बारिश की वजह से पटवार सर्कल गवालपुर के तहत भारी नुकसान हुआ है। आधी रात से जारी बारिश के कारण गवालपुर के मुहाल DPF सुशण में मकान के लेंटर पर देवदार के दो पेड़ गिर गए है।
ये मकान लाभ सिंह पुत्र प्रेमदास का बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गवालपुर पटवार सर्कल के तहत ही बाहन गांव में बारिश का पानी एक जगह पर एकत्रित हो गया। ये पानी साथ लगते सेब के बगीचों में घुस गया। पानी का बहाव इतना अधिक था कि जैसे बादल फटने की घटना घटी हो। जिसके साथ भारी मलबा और पत्थर पांच बागवानों के खेतों में जमा हो गया। जिससे सेब के पौधों का भारी नुकसान हुआ है। ये ही नहीं खेतों की उपजाऊ मिट्टी भी पानी के तेज बहाव से साथ बह गई। अब खेतों में केवल मलबा और पत्थर ही नजर आ रहे है।
प्रशासन ने लोगों से भी सतर्कता बरतने का किया आग्रह
वही राजस्व विभाग के फील्ड अधिकारी भी सूचना मिलने के बाद स्पॉट पर पहुंच गए हैं। तहसीलदार करसोग ने संबंधित पटवार सर्कल को जल्द नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए है। ताकि नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि बारिश से पूरे चौवासी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। इस बारे में संबंधित सभी पटवार सर्कलों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लोगों से भी सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।