हिमाचल में बजट सत्र की तारीखों का ऐलान, सुख आश्रय कोष को कैबिनेट की मंजूरी
शिमला, 16 फरवरी :
हिमाचल प्रदेश सरकार की वीरवार को दूसरी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट सत्र की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। बजट सत्र 14 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। सत्र में 18 बैठक रखी गई है। सुखविंदर सरकार का ये पहला बजट सत्र है जिससे प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं।
बजट सत्र के अलावा कैबिनेट में सुख आश्रय कोष स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई है। सभी कांग्रेस विधायकों ने इस कोष में अपनी पहली सैलरी जमा की है। जिसको मिलाकर 101 करोड़ रुपये का कोष स्थापित हो चुका है। इस कोष से अनाथ और बेसहारा बच्चों की मदद की जाएगी। ऐसे बच्चों को बेहतर सुविधाओं सहित आम बच्चों की तरह घूमने फिरने का खर्चा भी दिया जाएगा।
उधर, बजट सत्र का ऐलान होते ही विपक्ष ने सुक्खू सरकार पर हमला बोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर जगह लेट लतीफ़ है। सत्र भी 14 मार्च से रखा है, जोकि काफी देरी से है। विपक्ष के पास सदन में उठाने के लिए बहुत बड़े मुद्दे है, जिनका सरकार को जवाब देना होगा।