हिमाचल में दो सड़क हादसों में तीन लोगो की मौत एक घायल,

 

मंडी| जिला के करसोग में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। गाड़ी में सवार तीन में से दो व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील पांगना के समीप बुधवार देर रात शाना लच्छाधार संपर्क मार्ग पर आल्टो कार HP30 4383 करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी से बाहर निकालने पर घायलों को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, लेकिन इस बीच रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय संतराम पुत्र सोहनलाल गांव चनहला व 40 वर्षीय जयंती पुत्र सेवादास गांव शाना के रूप में हुई है। वहीं तीसरा व्यक्ति नंदलाल पुत्र कलीराम निवासी करशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शिमला स्थिति आइजीएमसी रेफर किया गया है। उधर, डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति को काफी चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए आइजीएमसी रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को स्पाट पर भेजा गया। इस मामले पर कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button