हिमाचल में गृहरक्षक अब सालभर दे सकेंगे सेवाएं
हिमाचल के होमगाड्र्स बिना ब्रेक के पूरा साल (12 माह) की ड्यूटी दे सकेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश राज्य गृहरक्षक कल्याण संघ की ओर से आयोजित होमगाड्र्स के राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की।