जम्मू क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत, 30 घायल
जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को हुए अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए है।
पुलिस के अनुसार, किश्तवाड़ जिले के चटरू के बूंडा इलाके में कैब के सड़क से फिसल कर खाई में गिरने से आठ यात्रियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन चटरू से बूंदा की ओर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नुसरत बानो, शरीफ, फरीद, मोहम्मद अकबर, फरीद हुसैन, बशीर अहमद, नजीर और नूर हुसैन के रूप में हुई है।
हालांकि, घायलों अर्थात् मंजूर अहमद, खातून बेगम और अख्तर हुसैन को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य दुर्घटना में कटरा से जम्मू की ओर जा रही एक यात्री बस के सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से टकरा जाने से एक बच्चे की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।
मृतक बच्चे की पहचान आगरा के शुभम कुमार (5) के रूप में हुई है।
इसके अलावा कठुआ जिले के गांव काह के पास एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ छात्रों सहित 11 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया काह से नगरोटा जा रहे स्कूली छात्रों को ले जा रहे यात्री ऑटो के सड़क से 20 फीट नीचे गिरने से नौ छात्रों सहित 11 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान धीरज सिंह, रेणु देवी, वंशिका देवी, संदीप कुमार, मीना देवी, काजल वर्मा, तानिया देवी, दीवांश ठाकुर, अशोक कुमार, इंद्र चंद और मुनीश ठाकुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा, “चार घायलों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।”