हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट, जानिए कहा पड़ेगी बर्फ़
शिमला/कुल्लू। सूबे में आज मौसम खराब बना रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में बर्फबारी होने का यैलो अलर्ट जारी किया है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चम्बा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में बारिश होने की संभावना है। 15 नवम्बर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। रविवार को विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रदेश भर में धूप खिली
इससे पहले मतदान के दिन भी मौसम साफ रहा। मतदान करने में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.7, मंडी में 27.8, बिलासपुर में 25.4, हमीरपुर में 24.5, कांगड़ा में 24.3, धर्मशाला में 24.0, सोलन में 23.5, नाहन में 23.0, शिमला में 16.8, मनाली में 15.2, डल्हौजी में 13.2., कल्पा में 12.8 और केलांग में 5.5 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ।