हिमाचल में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज, जानिए…

शिमला/कुल्लू| सूबे की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 27.6, बिलासपुर में 25.5, सोलन में 25.2, धर्मशाला में 24.0, हमीरपुर में 23.9, कांगड़ा में 23.5, शिमला में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। उधर, केलांग और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।