हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हो गया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हालांकि 26 से 28 अगस्त तक चलने वाले फिल्म महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। फिल्म महोत्सव में इस बार 17 देशों की फिल्मों को दिखाया जाएगा। चार हिमाचली फिल्में भी दिखाई जाएंगी। यह जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने दी।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में कुल 86 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिनमें 27 फिल्में अंतरराष्ट्रीय वर्ग में, 34 भारतीय फिल्में, चार हिमाचल की फिल्में और 15 फिल्में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्में दिखाई जाएंगी।
महोत्सव के लिए सिंगापुर, लेबनान, कनाडा, अमेरिका आदि 17 देशों की फिल्म आई हैं। इसके अलावा 34 भारतीय फिल्में भी यहां प्रदर्शित की जाएंगी. इनमें हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्में भी हैं। महोत्सव में कुल 86 फिल्मों का प्रदर्शन होगा और इसके लिए एक ज्यूरी का गठन किया जा रहा है, जो फिल्मों का पुरुस्कार के लिए चयन करेगी. फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई निर्माता निर्देशक, कलाकार भी भाग लें रहे हैं।