हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, एक-एक सीट पर होगी मंत्रणा
शिमला पहुंचे धूमल, अनुराग और शांता नहीं आएंगे
बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल बुधवार को शिमला पहुंच गए। हालांकि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम शांता कुमार बैठक में नहीं आएंगे। अनुराग ठाकुर व्यस्त हैं तो शांता कुमार अस्वस्थ होने के बाद पिछले कुछ दिनों से घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
चुनाव संचालन और प्रबंधन समिति के सदस्यों पर लग सकती है मुहर
बैठक में प्रदेश भाजपा की चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों पर मुहर लग सकती है कि किन-किन को इन समितियों में शामिल करना है। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं तो चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल बनाए गए हैं