हिमाचल प्रदेश मे चीन सीमा से सटे 15 गांवों की सड़कें होंगी पक्की
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में चीन सीमा से सटे 15 गांवों के लिए लोक निर्माण विभाग तीन सड़कों को पक्का और चौड़ा करेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनीं ये सड़कें स्पीति ब्लॉक की हैं। इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने 4,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि स्वीकृत की है। ये सड़कें पांच मीटर चौड़ी होंगी । तीखे मोड़ों पर इनकी चौड़ाई सात मीटर तक की जाएगी। इन सड़कों की मरम्मत के लिए सितंबर मे टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। चीन सीमा से 15 से 20 किलोमीटर पीछे इन गांवों की सड़कों की मरम्मत करीब 12 साल बाद होने जा रही है।