हिमाचल प्रदेश में 25 जुलाई के पश्चात होगा सेब का आनलाइन व्यापार
पांवटा साहिब, जगदीप कुमार. हिमाचल प्रदेश में 25 जुलाई के उपरांत मंडियों में सेब का व्यापार आनलाईन प्रारम्भ होने जा रहा है. वर्तमान में मंडियों में सेब की फसल की आवक कम हो रही है.
जैसे ही मंडियों में सेब की फसल की आवक में तेजी आने लगेगी. वैसे ही मंडियों में आन लाईन व्यापार की व्यवस्था की भी शुरुआत हो जाएगी.
सेब बागान मालिकों को फ्राड से बचाने के लिए इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया जा रहा है.
प्रदेश की मंडियों में अभी आढ़ती बोली लगा कर सेब बेच रहे हैं.
लदानियों को आन लाईन बिक्री के 24 घन्टें में भुगतान करना जरूरी होगा.
राज्य की मंडियों में लगभग 230 करोड़ का कारोबार हो चुका है. राज्य सरकार शीघ्र ही सात और मंडियों को आनलाइन पोर्टल से जोड़ने की कवायद में जुट गई है.
जैसे ही इन मंडियों के लिए केन्द्र सरकार से स्वीकृत राशि मिल जाएगी. तभी इन मंडियों को भी आन लाईन कारोबार की श्रेणी में शामिल कर लिया जाएगा.
राज्य के बागवानों से पिछले कई वर्षों से कुछ आढ़ती व लदानी ठगी करते आ रहे हैं. कई बार सेब से लदे ट्रक भी अपने गंतव्य तक पंहुचने से पहले ही गायब हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा छानबीन किये जाने पर कई ट्रकों के नम्बर ट्रैक्टर या अन्य वाहनों के निकलते हैं. अक्सर लदानियों के भी गायब हो जाने मामले सामने आऐ हैं.
हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने बताया कि अभी मंडियों में सेब की आवक काफी कम मात्रा में है रही है. 25 जुलाई के उपरांत सेब की फसल काफी मात्रा में आने के बाद आनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी.