हिमाचल प्रदेश में मानसून अपनी दस्तक दे दी है, कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं जमीन धड़कने का समाचार आ रहा है
हिमाचल प्रदेश
चंबा
हिमाचल प्रदेश में मानसून अपनी दस्तक दे दी है, कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं जमीन धड़कने का समाचार आ रहा है तो कहीं बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो रही हैं मानसून की कहर से जिला चंबा भी अछूता नहीं रहा है बात करें जिला मुख्यालय की तो यहां भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो वही भरमौर भटियात,सलूणी , तीसा एवं डलहौजी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। लगातार वो भी बारिश से कहीं कहीं यातायात जरूर प्रभावित हुआ है किंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा मॉनसून को लेकर पहली से ही तैयारियां कर रखी हैं।
आज तीसा में हुई बारिश से नदी नाले उफान पर हैं किंतु किसी प्रकार के जानी माल का समाचार सामने नहीं आया है।