हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव देशरज मोदगिल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले से आम आदमी महंगाई की आंच में झुलस रहा है अब आटा, पनीर, दही, चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थो पर पांच फीसदी जीएसटी से महंगाई का और बोझ बढ़ गया है
बंगाणा, 19 जुलाई । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव देशरज मोदगिल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले से आम आदमी महंगाई की आंच में झुलस रहा है अब आटा, पनीर, दही, चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थो पर पांच फीसदी जीएसटी से महंगाई का और बोझ बढ़ गया है। मोदगिल ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है। महंगाई के इस दौर में आम आदमी को घर का खर्चा उठाने में परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। महंगाई की मार से जनता की बुरी हालत है। जनता जितनी परेशानी में है हुक्मरान उतने ही बेफिक्र दिखाई दे रहे हैं। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का बुरा हाल है। घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट है लेकिन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता कम होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा सरकार में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के पार हो गया है। इससे अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। मोदगिल ने कहा कि भाजपा पौष्टिक आहार पर जीएसटी की दरें बढ़ाकर आम जनता को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा सरकार पैकेज्ड और लेबल वाली दही, लस्सी, पनीर, शहद, मांस, मछली सहित आटा चक्की, दाल, चीनी, एलईडी लैंप और लाईट्स के साथ चेक बुक, होटल के कमरे आदि सभी पर जीएसटी दरें बढ़ाकर जनजीवन मुश्किल बनाकर जनता का शोषण कर रही है। महंगाई की तपिश से परेशान लोगों का जिस तेजी से बजट बढ़ा है, उस अनुपात में आय नहीं बढ़ी है। इससे लोगों की घरेलू अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। इस भीषण महंगाई में जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। भाजपा ने गरीबों, मध्यमवर्ग को राहत देने के बजाय बड़े पूंजीघरानों को तमाम रियायतें देने का काम अब तक किया है। ऐसी जनविरोधी सरकार को पीड़ितजन कब तक बर्दाश्त करेंगे? मोदगिल ने कहा कि अब समय आ गया है, हिमाचल प्रदेश बा गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसी जनविरोधी सरकार के तंबू को उखाड़ फेंका जाए औऱ जनता को राहत की सांस लेने दी जाये। जल्द ही जनता अपने साथ हो रहे अत्याचारों का बदला भाजपा से लेगी।