हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से जेओए आईटी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर, 27 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से जेओए आईटी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को एसआईटी कर्मचारी चयन आयोग पहुंची और रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान आयोग के सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर भेज दिया गया। कार्यालय में प्रवेश नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने बाहर बैठकर आयोग परिसर में दिनभर धूप सेंकी।
आयोग के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को भी कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है। वहीं, एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने बतौर ओएसडी कार्यभार संभाल लिया है। वहीं आयोग के सचिव और उपसचिव को रिलीव कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कामकाज को निलंबित कर दिया। आयोग में सभी चल रही और लंबित भर्तियों को अगले आदेश तक रोक दिया है। आयोग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी अब विशेष कार्य अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। सरकार ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) हमीरपुर को आयोग का विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है।