हिमाचल पुलिस ने अटल टनल के समीप फंसे 400 वाहनों को सुरक्षित पहुंचाया मनाली
कुल्लू, 30 दिसंबर : हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती सामने खड़ी हो जाती है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में अक्सर पर्यटक बर्फ़बारी के बीच फंस जाते हैं। ऐसे में हिमाचल पुलिस हर संभव मदद के लिए दिन रात तैयार रहती है।
वीरवार को देर शाम अचानक ही बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया। अटल टनल के समीप तकरीबन 400 वाहन फंस गए थे। ऐसे में पुलिस के लिए इन वाहनों को सुरक्षित मनाली पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी। लाहौल स्पीति एवं कुल्लू पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया और इन 400 वाहनों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया। इन सभी वाहनों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। पर्यटकों ने मनाली पहुंचने पर हिमाचल पुलिस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस हमेशा से ही पर्यटकों की मदद के लिए तत्पर रहती है। उनकी वजह से ही वो यहां तक सुरक्षित पहुंचे है।
वहीं पुलिस ने पर्यटकों को हिदायत दी है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाए। इन क्षेत्रों में बर्फबारी काफी अधिक हो गई है, लिहाजा मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।