हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई द्वारा कुनिहार में बैठक का आयोजन किया गया
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई द्वारा कुनिहार में बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता अर्की इकाई के अध्यक्ष बलबीर चौधरी ने की । मौजूद सदस्यों में विस्तृत चर्चा के उपरान्त एक मत से प्रस्ताव पारित किया। जिसमे कि कल्याण मंच हिमाचल प्रदेश को अधिकृत किया गया कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा हिमाचल पथ परिवहन से सेवानिवृत लगभग 7500 कर्मचारियों के लंबित भुगतानो के संदर्भ आदेश पारित किये हैं । उसके लिए प्रदेश मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच प्रदेश मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से मिलकर सरकार के अभिन्नंद समाहरोह के लिए तिथि एवं स्थान निर्धारित करे। इस समाहरोह में निगम से सेवानिवृत सभी कर्मचारी भाग लेंगे। इन मौके पर हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई का अध्यक्ष द्वारा विधिवत भंग किया तथा नई कार्यकारिणी का गठन मुख्यातिथि कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल सेवा कल्याण मंच बृजलाल ठाकुर की अध्यक्षता में गठन किया गया । निर्णय लिया गया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल केवल 3 वर्ष के लिए होगा। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए बलबीर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष चेतराम चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष भुवानी शंकर गौतम, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कंवर, सचिव बृजलाल गर्ग, सह सचिव नरेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष शेरसिंह कंवर, सह कोशाध्यक्ष प्रेमराज चौधरी, सलाहकार रघुनाथ शर्मा, संगठन सचिव हीरासिंह चौधरी, प्रेस सचिव तुलसी राम सहगल, कार्यालय सचिव संतराम ठाकुर, लेखा परीक्षक शंकर लाल ठाकुर, सदस्य के तौर पर प्रेमलाल चौधरी, रामलाल पंवर, चेतराम ठाकुर, संतराम ठाकुर ,सुंदर लाल ठाकुर, जयचंद शर्मा, रोशन लाल ठाकुर, हरिराम, गोपाल कंवर, बाल मुकंद शर्मा, रघुवीर सिंह ठाकुर को लिया गया ।