हिमाचल के सरदार पटेल विवि में 11 नहीं नौ विषयों की कक्षाएं चलेंगी
हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय में अब 11 में से 9 कोर्सों की कक्षाएं ही शुरू होंगी। दो विषयों में विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किए हैं। ऐसे में एमबीई और पब्लिक एड विषय के लिए कक्षाएं नहीं चलेंगी, अन्य सभी विषयों की कक्षाएं 22 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। दो बार हुई काउंसलिंग में इन विषयों के लिए नाममात्र विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया। कक्षाएं चलाने के लिए जरूरी संख्या न होने के कारण यह कोर्स फिलहाल शुरू नहीं हो सकेंगे।