हिमाचल के कारखाने में भट्ठी विस्फोट में आठ मजदूर घायल
शिमला हिमाचाल प्रदेश के बिलासपुर में रविवार को अग्रवाल इस्पात उद्योग कंपनी में हुए भट्ठी विस्फोट के कारण आठ मजदूर घायल हो गए।
यह जानकारी राज्य आपदा प्रंबधन प्राधिकरण ने दी। प्राधिकरण के प्रवक्ता के अनुसार, इस घटना में झुलसे हुए आठ लोगों को ऊना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। यह घटना रविवार सुबह 2.30 बजे भट्ठी में अत्यधिक भाप बनने से हुई।