हिमाचल के करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने की आत्महत्या सुंदर नगर के एक निजी होटल में पंखे से लटका मिला शव
सुमन डोगरा
बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में एक हादसा हुआ है। यहां के एक निजी होटल में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में करसोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मस्तराम ने आत्महत्या कर ली है। मस्तराम ने कांग्रेस पार्टी से 1993 और 2003 में चुनाव लड़ा और विधायक रहे। बताया जा रहा है कि वह 73 वर्ष के थे। घटना की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को 4 बजे पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदर नगर के एक निजी होटल में कमरा लिया था। रात को खाना खाने के बाद उन्होंने आज सुबह 10 बजे चाय मंगवा कर अपने कमरे में पी ।दोपहर तक जब वह बाहर नहीं निकले तो होटल प्रबंधक को कुछ शक हुआ। उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन जब कोई भी रिस्पॉन्स नहीं आया तो दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला गया। तब देखा गया कि वह अंदर पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में विधायक ने लिखा है कि मैं अपनी मौत का स्वयं जिम्मेदार हूं मेरे परिवार को परेशान न किया जाए और मेरे बैग में जो 60 हजार रूपए हैं वह मेरी पत्नी को दे दिए जाएं। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है एसपी ने बताया कि जांच के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।