हिमाचल की मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान, कांग्रेस का सत्ता में आना तय- प्रताप सिंह बाजवा
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रही है. सत्ता वापसी की राह तलाश रही कांग्रेस पार्टी में लगातार बैठकों का दौर भी जारी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, सचिन पायलट और प्रताप सिंह बाजवा समेत आला कमान हिमाचल कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहा है.
हिमाचल कांग्रेस के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग बुरी तरह परेशान है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से लोग बुरी तरह त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार पूरी तरह माहौल पूरी तरह सरकार के खिलाफ है. ऐसे में जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है. बाजवा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान-बागवान से लेकर सरकारी कर्मचारी भी परेशानी में है. उन्होंने कहा कि जहां सरकार को सेब सीजन के दौरान बागवानों को राहत देने के बारे में सोचना चाहिए, वहां पैकिंग मैटेरियल पर जीएसटी बढ़ाकर बागवानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है.
बाजवा ने कहा कि देशभर में बढ़ती महंगाई से भी जनता परेशान है। कांग्रेस बार-बार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रही है, लेकिन सरकार इन आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है. बाजवा ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह त्रस्त है. हिमाचल प्रदेश में माहौल पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है. ऐसे में कांग्रेस का सत्ता वापसी करना है।