हिमाचल किसी की निजी जागीर नहीं जो राहुल गांधी की झोली में डाल दे:उमेश दत्त
धर्मशाला
दिल्ली रैली में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता उमेश दत्त ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने कहा कि प्रतिभा सिंह कहती हैं कि हिमाचल को राहुल गांधी की झोली में डालेंगे। उमेश दत्त ने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश किसी की जागीर नहीं है जो किसी की झोली में डाल दी जाए। प्रतिभा सिंह 70 लाख हिमाचलियों के स्वाभिमान को भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नेता को खैरात में देने की बात कह रही हैं। इस तरह की बात कहने वालीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह स्वयं भी भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर हैं और कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी भी जमानत पर चल रहे हैं।प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने कहा कि प्रतिभा सिंह अपने इस बयान के लिए माफी मांगें। बीजेपी नेता ने कहा कि जिस कांग्रेस राज में गांधी परिवार को हिमाचल की जमीन खैरात में दी जा सकती है, वो हिमाचल को खैरात की मानसिकता से ही देख सकते हैं। क्योंकि देश में भी कांग्रेस पार्टी एक परिवार के हाथ में है और हिमाचल में भी कांग्रेस एक परिवार के हाथों में जा चुकी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की मानकिसता से ग्रस्त नेता हिमाचल को निजी जागीर समझ बैठे हैं।
उमेश दत्त ने कांग्रेस प्रतिभा सिंह से पूछा कि कांग्रेस और गांधी परिवार जब केंद्र में सत्ता में थे तब उन्होंने हिमाचल को कुछ नहीं दिया और उल्टा जो कुछ पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें दिया था वो भी छीन लिया। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज दिया। लेकिन मनमोहन सरकार ने हिमाचल के विशेष राज्य के दर्जे को भी खत्म कर दिया। इस वजह से हिमाचल प्रदेश के नुकसान उठाना पड़ा।
प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने कहा कि यह कांग्रेसी नेताओं की आदत हो गई है कि पहले ऊल-जुलूल टिप्पणियां करेंगे और फिर कहेंगे कि ये मुहावरा था या फिर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। प्रतिभा सिंह अपने बयान के लिए 70 लाख हिमाचलियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। हालांकि, हिमाचल की जनता उन्हें कभी भी इस बयान के लिए माफ नहीं करेंगी।