हिमाचल कांग्रेस चुनाव कमेटी की बैठक आज, दिल्ली में होगी टिकट के आवेदनों पर चर्चा..
हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में टिकट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इनकी छंटनी का काम दिल्ली में होगा। आज यानी सोमवार को दिल्ली में राज्य चुनाव कमेटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों से आए 1,347 आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी में सूची बनाई जाएगी। प्रत्याशियों के नाम तय करने का फैसला केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में होगा।