हिन्द की चादर का शहीदी गुरु पर्व चम्बाघाट गुरुद्वारा साहिब श्रद्धा भाव से मनाया गया
सोलन के चंबाघाट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में आज सिखों के 9 गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया इस अवसर पर सुखमनी साहिब के पाठ डाले गए व कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से जिला सिरमौर के गुरुद्वारा बडू साहिब से आए कीर्तनी जत्थे ने कीर्तनकार गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कीर्तन दरबार में सोलन की संगत सहित इलाका वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके उपरांत गुरु का लंगर बरताया गया जो सभी लोगों ने प्यार के साथ ग्रहण किया गुरुद्वारे के मेंबर गुरमेल सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब ने धर्म व देश की खातिर अपना शीश देकर प्राणों का बलिदान दिया था उन्होंने सबसे आह्वान किया कि हमें सबको मिल जुल कर रहना चाहिए और देश धर्म की खातिर अभी जान को कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए उन्होंने कहा