हिंदी दिवस पर सोलन कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
सोलन
हिंदी दिवस के मौके डिग्री कॉलेज सोलन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी,भाषण व काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कॉलेज के हिंदी विभाग, राष्टृीय सेवा योजना इकाई व रोटरी सोलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेें नागार्जुन टीम की मोनिका, साक्षी व शीतल ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर जयशंकर प्रसाद टीम की प्रीति, रेणु यादव व तमन्ना ने प्राप्त किया। काव्य पाठ में आचंल शर्मा ने पहला व रेणु यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रिया धीमान को व दूसरा स्थान प्रीति को मिला।
हिंदी विभाग के प्रमुख डा राजेंद्र ने इस मौके पर कहा कि हिंदी भाषा का स्वतंत्रता संग्राम में व उसके बाद स्वतंत्र भारत को नई दिशा देने में अहम योगदान रहा है। उनका कहना था कि हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का उदेश्य छात्रों को भाषा संस्कृति से जोडऩा भी शामिल था। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कॉलेज की प्राचार्य डॉ रीता शर्मा ने कहा कि अपनी भाषा, संस्कार व संस्कृति से जुड़े रहकर ही देश व समाज को प्रगति के पथ पर आगे लेकर जाया जा सकता है।