हादसे में 2 की मौत , जबकि चार बुरी तरह से घायल
सोलन, 31 दिसंबर : परमाणु टीटीआर के समीप सैलानियों की एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 की मौत हो गई है, जबकि चार बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा तकरीबन सुबह 4 बजे पेश आया है। कार सवार पंजाब के गोविंदगढ़ से शिमला घूमने आए थे। शनिवार सुबह के समय जब लोग वापस लौट रहे थे तो एनएच-5 (NH-5) पर टीटीआर के समीप उनकी कार (PB23F-6715) हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान चालक रवि सिंगला निवासी विकास नगर मंडी गोविंदगढ़ पंजाब व राधेश्याम उम्र 21 निवासी खानपुर समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है।
उधर, हादसे में घायल हुए चारों सैलानियों को उपचार के बाद चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।