हवाई अड्डे पर पहली बार उतरा एटीआर-42 विमान
हिमाचल प्रदेश में एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर का एटीआर 42 विमान कुल्लू मनाली हवाई अड्डे पर उतरा।
विमान का स्वागत वाटर सैल्यूट (पानी की बौछारों) से किया गया। हालांकि पहले यह विमान 15 अगस्त को भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचना था। मौसम के खराब होने के विमान नहीं आ पाया। मंगलवार को सफलता पूर्वक विमान कुल्लू मनाली एयरपोर्ट भुंतर में पहुंचा है। इस सेवा के शुरू होने से अब घाटी में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे