हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली रैली

सोलन
समाज सेवा में अग्रणी सोलन के इनरव्हील क्लब सोलन की ओर से समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब सोलन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली। यह रैली ओल्ड डीसी ऑफिस से लेकर रेस्ट हाउस तक निकाली गई। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने देशभक्ति के नारे लगाए। इस मौके पर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने भी इस तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। इनरव्हील क्लब की प्रधान सविता शर्मा ने देश भक्ति का संदेश दिया और युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी।
इस मौके पर क्लब की क्लब की महासचिव कल्पना परमार, एडिटर नलिनी प्रभाकर, आईएसओ सुमन कंवर के अलावा क्लब की वरिष्ठ सदस्य आरती दुग्गल, संगीता त्रैहन, ऊषा विज, बिमला शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, संतोष कालरा, मधु गुप्ता, नविता गंभीर, शीला कौशल, अंजली सूद, कृष्णा, अरूणा झांबा, नेहा, निताशा चौहान, मधु तनवर, पायल तोमर , चारू चौहान सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
स्कूल में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
इनरव्हील क्लब सोलन ने चंबाघाट के रोड वड स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, राखी मेकिंग व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईएसआई अस्पताल चंबाघाट की प्रभारी डॉ सविता अग्रवाल ने बच्चों को हैल्थ एंड हाईजिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की प्रधान सविता शर्मा, उषा बिज. नलिनी प्रभाकर, सुमन कंवर, कल्पना परमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
25 सदस्यों ने मनाया फैंडशिप डे
इनरव्हील क्लब ने यहां फैंडशिप डे मनाया। इस मौके पर क्लब की 25 महिलाओं ने एक दूसरे को फैंडशिप बैंड बांधकर समाजसेवा के लिए सदैव तत्र्पर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की प्रधान सविता शर्मा, महासचिव कल्पना परमार के अलावा नलिनी प्रभाकर, सुमन कंवर, डॉ नीतू सिंगला, डॉ. सुप्रिया अटवाल,, संतोष कालरा, शीला कौशल, अरूणा झांबा, निताशा चौहान, सीमा साहनी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मृदा बचाव अभियान
इनरव्ही क्लब ने सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल में मृदा बचाव अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर क्लब की सदस्य विमला शर्मा, मधु तनवर, अरूणा झांबा, संतोष कालरा ने स्कूली बच्चों को मिट्टी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्कूली बच्चों से आग्रह किया वो अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें ताकि हमारी मिट्टी और पर्यावरण दोनों स्वच्छ हों।
स्तनपान दिवस मनाया
इनरव्हील क्लब सोलन ने सोलन के स्लम एरिया कथेड़ में स्तनपान दिवस मनाया। इस मौके पर डॉ सविता अग्रवाल ने महिलाओं को स्तनपान क्यों करवाना चाहिए और स्तनपान नवजात बच्चे के जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है? इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर क्लब की प्रधान सविता शर्मा, सीमा साहनी, नलिनी प्रभाकर, गरिमा प्रभाकर, सुमन कंवर, प्रियंका अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। साथ ही स्लम एरिया में रहने वाली महिलाओं को गुड़, चना, प्रोटीन पाउडर और सेनेटरी नैपकिन भी दिए।
10 दिवसीय निशुल्क थैरिपी शिविर का आयोजन
इनरव्हील क्लब सोलन ने सोलन के सपरून स्थित केयर एंड शेयर में 10 दिवसीय निशुल्क थैरिपी शिविर का आयोजन किया। यह शिविर रोटरी क्लब सोलन व इनरव्हील क्लब सोलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सोलन के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने किया। पहले यह शिविर एक सप्ताह का था, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए शिविर को 10 दिन तक आयोजित किया। इसमें सोलन शहर के 500 से अधिक लोगों ने लाभ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button