स्वियातेक ने सीधे सेटों में गॉ को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची
सेन डिएगो
शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉ को
6.0, 6.3 से हराकर डब्ल्यूटीए 500 सेन डिएगो ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। फ्रेंच
ओपन एकल फाइनल में भी पोलैंड की स्वियातेक ने 6.1, 6.3 से जीत दर्ज की थी। अब उनका
सामना चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने अमेरिका की ही मेडिसन कीस को 6.4,
7.5 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया की डोन्न वेकिच ने बेलारूस की एरिना सबालेंका को
6.4, 6.7, 6.1 से हराया। अब वह अमेरिका की डेनियेले कोलिंस से खेलेंगी जिन्होंने स्पेन की दूसरी
वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा को 7.6, 6.4 से मात दी।