स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने की घोषणा
शिमला, 21 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश में भाजपा शासन के कई फैसले सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के निशाने पर है। सुक्खू सरकार ने राज्य की पूर्व जयराम सरकार द्वारा चुनाव के समीप खुले व अपग्रेड हुए स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 04 अप्रैल 2022 के बाद जो भी नए स्वास्थ्य संस्थान खुले व अपग्रेड हुए हैं, वे सभी डिनोटिफाई कर दिये गए हैं। इनमें कई क्षेत्रों में पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड किया गया था। कई जगह चल रहे स्वास्थ्य संस्थानों को कम्युनिटी हैल्थ सेंटर का दर्जा दिया गया, तो कुछ क्षेत्रों में नए पीएचसी, हैल्थ सब सेंटर धड़ाधड़ खोले गए थे। इन्हें बंद करने के पीछे कांग्रेस सरकार ने बजटीय प्रावधान न होने का तर्क दिया है।
बता दें कि राज्य में सत्तासीन हुई कांग्रेस की सुखविंदर सुक्खू सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है। पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल के आखिरी महीनों में खोले गए कई संस्थानों एवं दफ्तरों को बंद किया जा रहा है। पिछले कल सुक्खू सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश में खोले गए बिजली बोर्ड के 32 दफ्तरों को डिनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी की है। 3 सर्किल ऑफिस, 12 डिवीजन ऑफिस, 17 सब डिवीजन ऑफिस डिनोटिफाई किये गए हैं।