स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया चतरा एसिड अटैक की पीड़ित से मुलाक़ात, कहा आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई
रांची, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज रांची यहां रिम्स पहुंचकर चतरा में हुए एसिड अटैक के मामले के पीड़ित से मुलाक़ात की और पीड़ित परिवार और परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी के ।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स सुप्रिडेंटेंट डॉ हिरेन बिरुवा को निर्देश दिया कि पीड़ित के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है साथ ही कहा गया कि दवाई तक की व्यवस्था रिम्स प्रबंधन करें।
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स सुप्रीटेंड के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया साथ ही निर्देश दिया कि हर 12 घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी करें।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फोन कर डीसी रांची से बात की और यदि जरूरत पड़े तो पीड़ित को एयरलिफ्ट कर लें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।