स्वच्छता है जहां परमात्मा है वहां : अमरनाथ धीमान 180 एकल विद्यालयों की प्रचारक प्रशिक्षण में हुई शामिल
सुमन डोगरा
बिलासपुर
एकल अभियान भाग बिलासपुर आंचल बिलासपुर का पांच दिवसीय प्राचार्य वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ बिट्टू गेस्ट हाउस झंडुत्ता में हुआ। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यअतिथि के रुप में प्रसिद्ध शिक्षाविद, प्रमुख समाजसेवी, भाजपा नेता अमरनाथ धीमान जिला महामंत्री, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में 180 प्राचार्य भाग ले रही है। मुख्यअतिथि अमरनाथ धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि एकल विद्यालय अभियान स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित है उनका कहना था कि बच्चे अगर विद्यालय नहीं जाते तो विद्यालय को उन बच्चों तक जाना होगा। उन्हीं की प्रेरणा से वर्ष 1990 में दक्षिण बिहार वर्तमान में झारखंड के गुमला जिला टुंडी ब्लाक के 90 गांव से एकल अभियान की यात्रा शुरू हुई। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2000 में 30 गांव से एकल अभियान की शुरुआत हुई । देश की भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए सभी प्राचार्यों से उन्होंने आवाहन किया कि वे नशा मुक्त समाज बनाने लिंग भेद मिटाने तथा समाजिक समरसता लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मुख्य अतिथि ने अपनी ओर से कार्यक्रम में 10,000 रुपयों का सहयोग किया । प्रशिक्षण प्रमुख मनजीत कुमारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए राशि देने पर मुख्य अतिथि का आभार जताया। इस अवसर पर रविंद्र ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद सुशांत शर्मा, संतोष शर्मा, रेखा देवी तथा एकल विद्यालय की 180 प्राचार्य उपस्थित थी।