स्लग भारतीय सेना की इंटर सेना सेवा पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग में भारतीय सेना के इंटर सेना सेवा के बीच पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 39 माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड के ब्रिगेडियर आशीष कुमार ने फ्लैग ऑफ करके किया उन्होंने बताया कि साहस और रोमांच का यह खेल पायलटों को नई दिशा और दशा प्रदान करेगा आज शुरू हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सैन्य पैराग्लाइडर पायलटों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जिसे वे आने वाले समय में सैन्य गतिविधियों में भी इस्तेमाल कर सकते है।
बाइट कर्नल रंजीव प्रधान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 पायलट भाग ले रहे हैं जिसमे 27 पायलट भारतीय सेना से है तथा 5 पायलट जल सेना से है, जो कि देश के कोने-कोने से आए हैं ।उल्लेखनीय है कि बीड़ बिलिंग की घाटी का आसमान पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के लिए देशभर में उत्तम माना जाता है। उन्होंने कहा कि बीर बिलिंग घाटी दुनिया की दूसरी प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट है जहां दुनियाभर के पायलट अपना कौशल बढ़ाने के लिए आते हैं यह घाटी पायलटों को पैराग्लाइडिंग कौशल और विंग्स नियंत्रण क्षमताओं का प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण करने के लिए उत्कृष्ट स्थान प्रदान करती है
बाइट पायलट जवान भारतीय सेना