स्टेट को ऑपरेटिव बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिवर
चेतन लता जंजैहली।
दुसाधी ओर धीम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न SHG की महिलाओं सहित लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया बैंक से कार्यालय सहायक निकराम चौहान, जीवन सिंह और भागमल ने भाग लिया जिसमे लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही निभीं ऋण योजनाओं, बचत योजनाओं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमे KCC, RD, FDR, PMJJY, PMSBY, Atal Pension योजना इत्यादि