सोलन में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती
आज का दिन 20 अगस्त भारत वर्ष के हर जन मानस द्वारा याद किया जाता है। क्यूंकि इस दिन स्वर्गीय प्रधान मन्त्री श्री राजीव गांधी जी का जन्म वर्ष 1944 में हुआ था और वो देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने और 1984 से 1989 तक रहे और देश के खतिर अपने प्रणो का बलिदान दिया अपने समय में उन्होंने देश को अपनी दूरगामी सोच से आगे बढ़ाया और कंप्यूटर युग की पूरे भारतवर्ष में शुरुआत की इन्होन राष्ट्रीय एकीकरण, शांति, सांप्रदायिक सद्भाव को महत्व दिया जो कि हमारे देश की परंपरा रही है आज हम सब लोग इस महान आत्मा के 78वे जन्म दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं और भारत के निर्माण में इनके मार्गदर्शन में अपना योगदान दे रहे है इस अवसर पर विनोद सुल्तानपुरी, नरेश गुप्ता, वेद गर्ग, अवतांश गर्ग, बहादुर सिंह पांड्यार, अनिल ठाकुर, अक्षय ठाकुर, महेश गुप्ता, सुभाग्या सिंगला, भीम प्रकाश ठाकुर, गौरव , विनीत शर्मा, अजय सिंह कंवर, रोशन ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, नरेश ठाकुर, अमर ठाकुर, रतन ठाकुर ,नरेश गुप्ता और बोहुत लोगो ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके महान कार्यों के लिए उनको याद किया ।