सोलन में टोमेटो फीवर का खौफ हुआ दूर, दोनों बच्चे थे सामान्य वायरल से पीड़ित
सोलन शहर में छाया टोमेटो फीवर का खौफ दूर हो गया है। जिन 2 बच्चों में टाेमेटो फीवर से मिलते-जुलते लक्षणों की बात कही जा रही थी, वे सामान्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं। दोनों बच्चे अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों को टोमेटो फीवर के लक्षण नहीं हैं, फिर भी इन्हें एहतियातन स्कूल नहीं भेजा जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा बच्चों की बीमारी को नॉर्मल बताया। चिकित्सकों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सरकार को भेजी रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें से एक बच्चे को फीवर विद रैश है, जो नॉर्मल वायरल बुखार है। इसके अलावा दूसरे बच्चे के हाथ पांव पर कुछ फफोले व फुंसियां हैं।