सोलन जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की एक अहम बैठक जिलाध्यक्ष के0 डी0 शर्मा की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- सोलन जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की एक अहम बैठक जिलाध्यक्ष के0 डी0 शर्मा की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई जिसमें अभी हाल ही में 17 जुलाई 2022 को शाहपुर जिला कांगड़ा में राज्य स्तरीय बैठक में राज्य के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने पेंशनरों की मांगों के प्रति सरकार को देखते हुए कहा कि सरकार 10 अगस्त 2022 तक पैशनरो की मांगे नहीं मानेंगे तो पेंशनरों को विवश होकर अपनी मांगों के लिए हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ेगा।के0डी0 शर्मा जो राज्य कार्यकारिणी मैं मुख्य सलाहकार भी है ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों व जिला के समस्त युनिटो के प्रधान गण व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को आवाहन किया गया है कि 20 दिनों के भीतर यदि सरकार जनवरी 2016 से नए वेतन का एरियर एवं मुश्त तथा जिनकी अभी पे फिक्सेशन नहीं हुई है उनकी पे फिक्सेशन 20 दिन के भीतर नही होती है तो हमे संघर्ष व् हड़ताल के लिये तैयार होना पड़ेगा जो भी आदेश राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा जी की ओर से हमें प्राप्त होगा उसकी हम पालना करेंगे। के डी शर्मा ने सभी युनिटो के प्रधानों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिलों के सभी युनिटो के प्रधानों को आगामी संघर्ष व हड़ताल में हिस्सा लेने के लिए आह्वान करें ।के डी शर्मा ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे 2016 से नए वेतन का एरियर को एक मुश्त देना है।जिनका अभी तक पे फिक्सेशन का मामला लड़का है पे फिक्सेशन की जाये65,70और 75 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके पेंशन 5,10 और 15 प्रतिशत कुल वेतन में पंजाब की तर्ज पर समायोजित किया जाये।संयुक्त सलाहकार समिति का गठन व् तुरन्त स्लाहकार समिति की बैठक शीघ्र बुलाई जाये तथा मेडिकल भत्ता 400रुपय से बढ़ाकर 1000 की मांग प्रमुख रूप से की गई है।इस वर्चुअल बैठक में जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य तथा जिले के समस्त युनिटो के पदाधिकारी को के डी शर्मा ने संबोधित किया और आगामी आदेश तक संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी,पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन डी0 डी0 कश्यप व् महासचि जगदीश पंवर ने दी।