सोलन के कोटला नाला में कार और थ्री व्हीलर के बीच हुई टक्कर,ऑटो चालक घायल
सोलन
सोलन के कोटला नाला में कार और थ्री वीलर के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर जिसमे ऑटो चालक को काफी चोटे आयी है। ऑटो चालक को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रफेर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कार चालक ने शराब पि रखी थी जिसकी वजह से उसने विपरीत दिशा में गाड़ी चलना शुरू कर दिया और सामने से आ रहे ऑटो को टक्क्र मर दी और यह हादसा घटित हो गया। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मोके पर पहुंची। पुलिस द्वारा कार चालक और कर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। वही पुलिस टीम आगे की करवाई के लिए जुट गयी है।