सोलन की बेटी का पंजाबी सांग मचा रहा है धूम
सोलन
पिछले दो दशकों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाने वाली सोलन की बेटी जैजलीन शर्मा आजकल फिर पंजाबी सांग को लेकर चर्चा में है। करीब दो सप्ताह पहले रिलीज हुई उनकी एलबम, ताज बना के… को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस एलबम में जैजलीन शर्मा ने जहां अपनी मखमली आवाज से दर्शकों का दिल जीता है, वहीं अपनी दमदार अदाकारी से सभी को अपना मुरीद बनाया है।
नैतिक मूल्यों का संदेश छिपा है उनके इस पंजाबी सांग में
जैजलीन आजकल छुट्टियां बिताने अमेरिका के न्यू जर्सी गई है। न्यू जर्सी से फोन पर उन्होंने बताया कि उनका यह पंजाबी गीत नैतिकता का संदेश दे रहा है। ताज बना के एलबम के इस गीत के माध्यम से उन्होंने बताया है कि समाज में बुजुर्गों का कितना महत्वपूर्ण स्थान है। हम भौतिकवादी इस युग में अपने बुजुर्गों की सेवा के लिए समय नहीं देते। उन्होंने कहा कि नैतिकता के बिना भौतिकवादी जीवन भी शून्य है। इसलिए उन्होंने इस गीत के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि सास-बहू का रिश्ता कितना प्रगाढ़ होता है। गीत के बोल है.. सिर दा ताज बना के रखूं चन्ना मां वे तेरी नू….।
इस गीत में आवाज भी खुद जैजलीन शर्मा ने दी है, जबकि उनके साथ मुख्य भूमिका में है जानेमाने अभिनेता जिम्मी शर्मा। एलबम के डायरेक्टर प्रमोद शर्मा राणा है। इस एलबम की शूटिंग फिल्मसिटी चंडीगढ़ में हुई। इस गीत के बोल लिखे हैं रिंपी सिद्धू ने।
सोलन के साधुपुल की रहने वाली है जैजलीन
सोलन के कंडाघाट उपमंडल के छोटे से गांव साधुपुल में स्वर्गीय रामस्वरूप व माया के घर जन्मी जैजलीन शर्मा (सुमन शर्मा) करीब दो दशकों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है। पांच दर्जन से अधिक पंजाबी एलबम में जैजलीन मुख्य भूमिका निभा चुकी है। पंजाबी धारावाहिक नॉन स्टाप गड्डी, जीवन साथी, आज का शेखचिल्ली, सिमरन क्या फर्क पड़ता है समेत दर्जनों सीरियल में वह काम कर चुकी है।
तीन अपनी एलबम निकाल चुकी है जैजलीन
जैजलीन शर्मा ने बताया कि वह अपनी अब तक तीन एलबम निकाल चुकी है और तीन एलबम बैक टू बैक आ रही है। जैजलीन की पहली एलबम कौैर दी टौर, मम्मी ने केहा और ताज बना के। अगले प्रोजक्ट पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी हरियाणवी एलबम और दो अन्य एलबम जल्द ही आएगी।